हिंदी English लॉग-इन
मां शान्ती बालिका उ0 मा0 विद्यालय सुमेरपुर dhirendrakpic1@gmail.com 9648663191 लॉगिन करें
ये एक बहुत पुराना विद्यालय है । विद्यालय एक विशाल प्रांगण में बना हुआ है। विद्यालय का स्वच्छ वातावरण है। विशाल प्रांगण में अनेक पेड़ पौधे लगे हुए है। स्वच्छ एवं विशाल कक्ष है। स्वच्छ पानी एवं शौचालयों कि व्यवस्था है। विद्यालय में वाई फाई सुविधा उपलब्ध है।
माध्यमिक शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रबंधन संसाधनों की सामग्री के भीतर सभी वांछित सुविधाएं प्रदान करने की इच्छा रखता है और लगातार सुधार लाता रहता है ताकि छात्र को उनके शैक्षिक वातावरण में परेशानी मुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक के मार्गदर्शन में इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर कार्य करते हैं। मैं न केवल आशावादी हूं बल्कि आश्वस्त हूं कि कॉलेज उन्हें प्रोत्साहित करने और वांछित शिक्षा प्रदान करने के लिए वांछित व्यावसायिक कौशल प्राप्त करने के लिए अपना करियर शुरू करने के लिए एक मंच है।
मां शान्ती बालिका उ0 मा0 विद्यालय सुमेरपुर
9648663191
Disclaimer:- Site designed and hosted by Shiv Prabha Technology Site contents are owned , maintained and updated by respective collage. Firm/Company does not take any responsibility regarding contents. Best viewed in Google chrome,Firefox